वर्ण विचार से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


वर्ण विचार (Phonology) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(61) निम्नलिखित में से कौन 'ट' वर्ग में नहीं है?
(A) ठ
(B) ढ
(C) ध
(D) ण
उत्तर- (C)

(62) हिंदी भाषा की कुल वर्ण लिपियाँ हैं?
(A) 44
(B) 33
(C) 52
(D) 48
उत्तर- (C)

(63) जिनकी ध्वनि केवल मुख से निकलती है, वे हैं।
(A) वृत्ताकार स्वर
(B) संवृत स्वर
(C) अनुनासिक स्वर
(D) निरनुनासिक स्वर
उत्तर- (D)

(64) अर्द्ध विवृत स्वर हैं?
(A) ऊ
(B) ऐ
(C) आ
(D) ए
उत्तर- (B)

(65) सभी स्पर्श व्यंजन कौन-से वर्ग में हैं?
(A) क, र, ल, ह
(B) य, श, द, र
(C) क, च, प, द
(D) ह, श, र, ब
उत्तर- (C)

(66) सभी महाप्राण वर्णों वाला वर्ग है?
(A) ख, छ, ठ
(B) ध, च, ड
(C) म, श, ध
(D) य, द्, ध
उत्तर- (A)

(67) जब एक ही ध्वनि का द्वित्व हो जाए, तब वह क्या कहलाता हैं?
(A) संयुक्त ध्वनियाँ
(B) युग्मक ध्वनियाँ
(C) संपृत्त ध्वनियाँ
(D) पारस्परिक ध्वनियाँ
उत्तर- (B)

(68)'व' व्यंजन हैं?
(A) उष्म
(B) अंतःस्थ
(C) महाप्राण
(D) अघोष
उत्तर- (B)

(69) लिखित भाषा में मूल ध्वनियों के लिए जो चिन्ह मान लिए गए हैं तथा जिस रूप में ये लिखे जाते हैं; उसे ..... कहते हैं?
(A) स्वर
(B) लिपि
(C) ध्वनि कहते हैं
(D) व्यंजन कहते हैं।
उत्तर- (B)

(70) प, फ, ब, भ, म ..... व्यंजन होते हैं?
(A) दंत्य
(B) ओष्ठ्य
(C) तालव्य
(D) कण्ठ्य
उत्तर- (B)

(71) दो व्यंजन जब एक साथ मिलते हैं जो क्या कहलाते हैं?
(A) संयुक्त व्यंजन
(B) अल्पप्राण
(C) अंतःस्थ
(D) महाप्राण
उत्तर- (A)

(72) वर्ण तालिका के अनुसार ह्रस्व, दीर्घ और प्लुत क्या है?
(A) स्वर
(B) व्यंजन
(C) मात्रा
(D) विसर्ग
उत्तर- (A)

(73) स्पर्श व्यंजन, कंठ्य ध्वनि, अघोष और महाप्राण ध्वनि है?
(A) क
(B) ग
(C) ख
(D) घ
उत्तर- (C)

(74) दंत्योष्ठ्य ध्वनि कौन सी है?
(A) व
(B) फ
(C) य
(D) र
उत्तर- (A)

(75) हिंदी वर्णमाला में उष्म व्यंजन कौन से हैं?
(A) श, ष, स, ह
(B) त, थ, द, ध
(C) ट, ठ, ड, ढ़
(D) च, छ, ज, झ
उत्तर- (A)

(76) हिंदी के जिन वर्णों का उच्चारण करते समय केवल श्वास का प्रयोग किया जाए उन वर्णों को कहते हैं?
(A) अघोष
(B) सघोष
(C) अल्पप्राण
(D) महाप्राण
उत्तर- (A)

(77) य, र, ल, व व्यजनों को कहते हैं?
(A) स्पर्श व्यंजन
(B) अन्तःस्थ व्यंजन
(C) उष्म व्यंजन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B)

(78) निम्नलिखित में से पार्श्विक ध्वनि कौन-सी है?
(A) ण
(B) ल
(C) र
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B)

(79) निम्नलिखित में से कौन-सा अन्तःस्थ व्यंजन हैं?
(A) ल
(B) प
(C) च
(D) ट
उत्तर- (A)

(80) निम्नलिखित में से कौन-सा स्वर कंठतालव्य है?
(A) ई
(B) आ
(C) औ
(D) ए
उत्तर- (D)